Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on May 24, 2012 - 03:00:06 AM |
Title - टेंशन छोड़िए, एक जून से आसानी से पकड़ सकेंगे शताब्दीPosted by : nikhilndls on May 24, 2012 - 03:00:06 AM |
|
भोपाल।एक जून से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की एंट्री और पार्किग व्यवस्था बदल जाएगी। इससे शताब्दी एक्सप्रेस के समय पर और सुबह-शाम लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। नई व्यवस्था के सिलसिले में भोपाल स्टेशन पर हुई बैठक में रेल अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों में सहमति बन गई है। बैठक में मौजूद नगर निगम कमिश्नर ने नाले के ऊपर मौजूद अतिक्रमण हटाने, बाहर की सड़क चौड़ी करने, जहां टर्निग नहीं है उन्हें बनवाने और पुराने प्लान के मुताबिक बने मोड़ को बंद करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। रेल अधिकारियों ने इस दौरान रेलवे की बाउंड्री के अंदर के काम पूरे करने का दावा किया। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित वीआईपी रिटायरिंग रूम में यह बैठक हुई। बैठक में एडीजी रेल मैथलीशरण गुप्त, डीआरएम घनश्याम सिंह, सीनियर डीसीएम मंदीप सिंह भाटिया, कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव, नगर निगम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, एएसपी ट्रैफिक मोनिका शुक्ला, एसपी रेल आरडी खरे मुख्य रूप से मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने आपसी सहमति से नए ट्रैफिक व पार्किग प्लान को अंतिम रूप दे दिया। ऑटो-टैक्सी को पुराना एक्जिट गेट: यह फैसला भी लिया गया कि वर्तमान में होटल मदन महाराज के सामने स्थित एक्जिट गेट को ऑटो रिक्शा व टैक्सी के आवागमन के लिए खुला रखा जाएगा। टैक्सी व ऑटो इस गेट से अंदर जाकर फूड प्लाजा के पास में स्थित सीढ़ियों तक सवारियों को छोड़कर वापस इसी दरवाजे से वापस जा सकेंगे। प्री-पेड बूथ से ही मिलेंगे ऑटो: बैठक में तय किया गया कि स्टेशन परिसर के बाहर ऑटो रिक्शा खड़े नहीं होने दिए जाएंगे। जो भी सवारी ऑटो से अपने गंतव्य की ओर जाना चाहेगी, उसे प्री-पेड बूथ से पर्ची कटवाकर ही जाना होगा। .. पर अभी पेड़ तो पड़े हैं: नई पार्किग व्यवस्था के लिए पार्सल ऑफिस के आसपास से काटे गए पेड़ अभी वहीं पर पड़े हुए हैं। ऐसे में एक सप्ताह के भीतर सारा काम पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है। |