Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 13:38:42 PM


Title - टूटी हुई पटरी पर से राजधानी एक्सप्रेस समय 7 गाड़ियां गुजरी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 13:38:42 PM

समस्तीपुर - खगड़िया रेलखंड पर डॉ श्रीकृष्ण सिंह रेलवे स्टेशन गढ़पुरा के पूर्वी आउटर सिग्नल के समीप टूटी रेल पटरी से राजधानी समेत 7 ट्रेनें गुजर गई l घटना की जानकारी बुधवार की सुबह मिली जिसके बाद रेलवे के खेमे में हड़कंप मच गया और उसे ठीक कर दिया गया l

बताया जाता है बुधवार की सुबह 5:00 बजे गैंगमैन और उनके साथी पेट्रोलिंग पर निकले l इसी क्रम में आउटर सिग्नल के पास पहुंचे l उनके पहुंचते ही उन्हें वहां पटरी टूटी हुई मिली l उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी l जानकारी इसके बाद रेल वरीय अधिकारी को दी गई l सूचना मिलते ही रेलपथ इंजीनियर ने मौके पर पहुंचे कर उसे दुरुस्त किया l बताया गया कि जॉइंट पर से पटरी टूटी हुई थी जिसके बाद तत्काल उसके दोनों तरफ फिश प्लेट लगाकर परिचालन को दोबारा से बहाल किया गया l

 ठंड बढ़ते ही रेल पटरी क्रैक होने की घटनाएं बढ़ जाती है इसलिए रेलवे की तरफ से सतर्कता बढ़ा दी गई है l टूटी हुई पटरी पर से राजधानी एक्सप्रेस के अलावा कटिहार - समस्तीपुर जानकी एक्सप्रेस और अंय कई सवारी गाड़ियां गुजर चुकी थी l

-HINDI-