Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 09, 2018 - 11:01:49 AM


Title - टूटी रेल पटरी पर पड़ी कर्मियों की नजर, हादसा टला
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 09, 2018 - 11:01:49 AM

मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज रेलखंड पर मोतिहारी - जीवधारा स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह रेल पटरी टूट गयी | हालाँकि समय रहते रेलकर्मियों की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ गई और एक बड़ा हादसा टल गया |
जानकारी के मुताबिक सुबह कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रहे कर्मियों की नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ी | कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारीयों को दी | उसके बाद तत्काल टूटी हुई पटरी में फिश प्लेट बांधकर कॉशन पर ट्रेनों का परिचालन कराया गया | बताया गया है कि रेलखंड के मोतिहारी - जीवधारा के पास रेल पटरी वेल्डिंग के पास चटक गयी थी | इंजीनियरिंग टीम ने तत्काल टूटे ट्रैक पर फिश प्लेट लगायी | उसके बाद बापूधाम मोतिहारी के इंजीनियरिंग विभाग ने 30 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से रेलगाड़ियों का परिचालन करने का कॉशन जारी कर ट्रैक की मरम्मत कराई |
सर्दी के मौसम में अत्यधिक ठंड की वजह से रेल पटरियां सिकुड़ती हैं जिस कारणपटरी टूट जाती है |

-HINDI-