Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Oct 27, 2012 - 03:30:38 AM |
Title - टूटी पटरी से गुजर गई इंटरसिटीPosted by : railgenie on Oct 27, 2012 - 03:30:38 AM |
|
जानकारी से दुर्घटना टली सादात : डेढ़ माह के भीतर हुरमुजपुर हाल्ट व हुरमुजपुर गांव के बीच करीब एक किमी के अंदर में दो बार रेल पटरी टूटी। वह संयोग ही था कि पिछली बार दो सितंबर को हुरमुजपुर गांव के सामने रेल पटरी टूटी थी तो वहां के शिक्षक हवलदार सिंह ने रेल विभाग को सूचना देकर बड़ी दुर्घटना टाला था। इस बार 70 वर्षीय किसान ने रेल विभाग को सूचना देकर हादसे से बचाया। गाजीपुर : सादात में हुरमुजपुर हाल्ट व खलीलपुर के बीच ज्वाइंटर के पास बुधवार की सुबह रेल पटरी टूटने से हड़कंप मच गया। गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस टूटी रेल पटरी पर से धड़धड़ाते हुए गुजर गई। पता चलने पर करीब एक घंटे इस रूट पर टेन का परिचालन बाधित रहा। खंभा संख्या 101/8 के पास 563 अप पैसेंजर ट्रेन जाने के बाद ट्रैक पर शौच करने जा रहे दो बच्चों की निगाह टूटी रेल पटरी पर पड़ी। उसी समय खलीलपुर के दूधिया रामबली यादव (70) हुरमुजपुर हाल्ट पर दूध बांट कर लौट रहे थे। बच्चों ने रेल पटरी टूटने की जानकारी उन्हें दी। उसी बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के आने का समय हो गया था। वह घर से लाल कपड़ा मंगाए लेकिन तब तक टेन टूटी पटरी से गुजर गई। इसकी सूचना हुरमुजपुर हाल्ट को दी। इसके बाद तमसा पैसेंजर ट्रेन को जखनियां रोक दिया गया। सेक्शन इंजीनियर सिंकदर मंडल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व टूटी रेल पटरी को दुरुस्त किया। पूरे दिन कासन के जरिये ट्रेनों का परिचालन होता रहा। 6 वृद्ध दूधिया की तत्परता से टला हादसा |