Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 10, 2016 - 10:22:00 AM


Title - टीसीएस और टीपीडब्लूएस प्रणाली रोकेगी ट्रेन दुर्घटना
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 10, 2016 - 10:22:00 AM

भारतीय रेलवे ने दुर्घटना की रोकथाम के लिए कुछ जरूरी कदम उठाये हैं जो आने वाले समय में किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने में मदद करेंगे| ये सारे कदम एक उच्च स्तरीय समिति की समीक्षा के बाद उठाये गए हैं|
टीसीएस (ट्रेन कोलिजन अवोइडेंस सिस्टम) [ट्रेन टक्कर परिहार प्रणाली] जिसकी मदद से ड्राइवर को लगातार निर्देश मिलते रहेंगे की उसे कितनी गति से ट्रेन चलानी है और आगे किस प्रकार का गमनागमन है| ये प्रणाली रेडियो की किरणों की मदद से आगे आने वाले खतरे को पहले से बता देती है| इसके अलावा इस प्रणाली की मदद से अगर कोई गति कम करने का संकेत ड्राइवर गलती से छोड़ देता है तो ये तुरंत बताता है कि ड्राइवर से क्या गलती हुई है| लोको में एक डिस्प्ले लगाया जाता है जहाँ से सारी जानकारी ड्राइवर को मिलती रहती है|
इस प्रणाली के अलावा टीपीडब्लूएस (ट्रेन प्रोटेक्शन एंड वार्निंग सिस्टम) [ट्रेन की सुरक्षा और चेतावनी प्रणाली] भी लगाया जाएगा जो ट्रेन को तुरंत रोक देगा अगर किसी भी प्रकार का सिगनल पार किया गया जहाँ ट्रेन को रुकना था या अगर ड्राइवर निर्धारित गति सीमा से ज्यादा गति से चल रहा हो|
जमीनी तौर पर रेलवे जोर शोर से सभी आदमीविहीन रेल क्रसिंग को हटा रहा है| इसके लिए सबवे बनाये जा रहे हैं या सड़क को मोड़ दिया जा रहा है| जरूरत पड़ने पर रास्ते भी बंद किये जा रहे हैं|

-HINDI-