Indian Railways News => Topic started by railenquiry on Sep 10, 2013 - 15:00:23 PM


Title - टीम ने किया दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण
Posted by : railenquiry on Sep 10, 2013 - 15:00:23 PM

कोलकाता से आई संरक्षा अंकेक्षण की टीम ने शनिवार को दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य शेफ्टी अंकेक्षण सह मुख्य ऑपरेशन प्रबंधक एसके दास के नेतृत्व में सीईई एके कुंडु, सीई पशुराम सिंह एवं सीएसटीई एलपी सिन्हा ने सिंगनल सेंटर स्थित यातायात गणना की पूरी जानकारी ली। कक्ष में सभी अभिलेखों को देखा। वहीं कलैपो, पैड लॉक, डेटोनेटर, फ्यूजी, चाबी हैड, सिंगनल लैंप आदि सहित कई उपकरण का जायजा लिया। संग्रहालय गुमती के पास भीड़ को देखते हुए ओवर ब्रिज की आवश्यकता जताई। आरआरआई पैनल केबिन, डीजल लॉबी, रनिंग रूम आदि को सुरक्षा की दृष्टि से कई बदलाव लाने का निर्देश दिया। ट्रेन जंजीर, रोलिंग इन व आउट का भी जायजा लिया। इसके साथ ही समपार फाटक, गेटमैन, ब्रेक यान उपकरण कप बोर्ड को सील किया गया है कि नहीं, ट्रेन का रिवर्सल सहित कई बिंदुओं पर स्थानीय स्तर से जानकारी ली गई। मौके पर एसडीएसटी केसी शर्मा, एसएसई अश्वनी श्रीवास्तव, एसडीएसओ अनिल कुमार, टीआई सत्य प्रकाश, सीएसआई ध्रुव कुमार, सीएचआई एनके दास, डीसीआई राजेश श्रीवास्तव सहित आरपीएफ प्रभारी हीरा प्रसाद सिंह, उप निरीक्षक अरुण ठाकुर सहित कई मौजूद थे। वहीं निरीक्षण के दौरान कई लोगों ने इसे सिर्फ कोरम पूरा करने की बात कही।