Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 14, 2017 - 17:35:11 PM |
Title - टिकरी स्टेशन पर है मूलभूत सुविधाओं का अभाव, स्थिति बदहालPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 14, 2017 - 17:35:11 PM |
|
स्थानीय रेलवे स्टेशन टिकरी पर यात्री सुविधाओं का अत्यधिक अभाव है l बिजली, पानी या बैठने की व्यवस्था तीनों की ही कमी है l ना तो पर्याप्त बेंच है और ना ही शौचालय जिस कारण यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है l शाम होते ही स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब जाता है l पूरे स्टेशन परिक्षेत्र में मात्र एक छोटा हैंडपंप है जिसमें से भी यात्रियों की शिकायत है कि दूषित पानी निकलता है l ट्रेन के इंतजार करने के लिए बैठने को पर्याप्त बेंच भी मौजूद नहीं है जिस कारण यात्रियों को खड़े होकर ही इंतजार करना पड़ता है l मूलभूत सुविधाएं ना होने के बावजूद भी रेलवे के किसी भी अधिकारी की नजर टिकरी स्टेशन पर नहीं जा रही है या शायद कोई इस पर ध्यान देना ही नहीं चाहता l |