Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on May 23, 2012 - 18:00:08 PM


Title - टिकट लेने के चक्कर में अब नहीं छूटेगी ट्रेन - I will no longer involved with train tickets - Navbhar
Posted by : nikhilndls on May 23, 2012 - 18:00:08 PM

फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर आज से यात्रियों को टिकट लेने के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। यात्रियों के लिए जेटीबीएस (जनसेवक टिकट बुकिंग सेवा) बुधवार से खोल दी जाएगी। जेटीबीएस सेंटर से यात्री सिर्फ 1 रुपया अतिरिक्त देकर अनारक्षित टिकट ले सकेंगे। यह सेंटर स्टेशन के वेस्टर्न साइड पर खोला गया है। इससे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर यात्रियों का दबाव कम हो जाएगा।