Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jul 27, 2012 - 18:00:09 PM |
Title - टाप बाक्स:आज से सामान्य होगा ट्रेन परिचालन : सीनियर डीसीएमPosted by : RailXpert on Jul 27, 2012 - 18:00:09 PM |
|
एनएफ रेलवे अंतर्गत आसाम में पिछले 40 घंटे से ट्रेन परिचालन बाधित रहने के कारण गुरुवार को भी कई ट्रेनों को रद कर दिया गया। जबकि कई ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं। जिससे यात्री काफी परेशान रहे।वहीं रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा के मद्देनजर वैकल्पिक रूप में गुरुवार को गुवाहाटी से चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। जिसमें गुवाहाटी-दिल्ली, गुवाहाटी-कोलकाता, गुवाहाटी-बंगलौर आदि शामिल हैं। जो कटिहार डिवीजन होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई। इस संबंध में सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति लगभग सामान्य हो जाएगा। गुरुवार को ट्रेन संख्या 15632 जोधपुर एक्सप्रेस गुवाहाटी की जगह कटिहार से ही चली। जबकि एक नई स्पेशल ट्रेन के रूप में ट्रेन संख्या 2346 हावड़ा के लिए चलाई गई। |