Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 18, 2017 - 13:02:54 PM |
Title - टाटानगर स्टेशन स्थित फूड प्लाजा पर ₹20000 का जुर्माना संचालक पर अभी और भी जुर्माना हो सकता हैPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 18, 2017 - 13:02:54 PM |
|
टाटा नगर स्थित फूड प्लाजा रेस्टोरेंट संचालक पर ₹20000 का जुर्माना किया गया है l यह जुर्माना IRCTC की टीम ने लगाया जिसकी अध्यक्षता रेलवे बोर्ड द्वारा नियुक्त सलाहकार समिति के सदस्य कर रहे थे l समिति ने इस फूड प्लाजा का निरीक्षण 2 नवंबर को किया था जिसकी रिपोर्ट के आधार पर यह जुर्माना लगाया गया l फूड प्लाजा के संचालक के पास इसका आदेश पहुंच चुका है l 23 नवंबर तक जुर्माने की राशि जमा करनी होगी अन्यथा कार्यवाही की जाएगी l रिपोर्ट के अनुसार प्लाजा के शौचालय की स्थिति ठीक नहीं थी क्योंकि जांच में ना ही तोलिया मिला और ना साबुन l इसके अलावा एक ही फ्रीजर में मांसाहारी और शाकाहारी चीजें रखी हुई थी और आरो वाटर मशीन भी खराब थी l इन सभी चीजों के साथ जांच समिति ने यह भी पाया की जनता खाना के पैकेट का वजन 279 वह 299 ग्राम ही मिला जबकि निर्धारित वजन 340 ग्राम रखा गया है l समिति के अनुसार रेस्टोरेंट संचालक पर भी जुर्माना हो सकता है l |