Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 13:03:49 PM |
Title - टाटानगर स्टेशन से पकड़ा गया पर चोरPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 13:03:49 PM |
|
टाटानगर प्लेटफार्म के पूछताछ केंद्र के समीप से पर्स चोरी करने के आरोप में जीआरपी ने बलरामपुर निवासी सम्राट हुसैन को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया l बागबेड़ा नया बस्ती निवासी धीरज कुमार ने सम्राट के खिलाफ जीआरपी थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी l आरोप है कि धीरज कुमार पूछताछ केंद्र के पास खड़ा था तभी आरोपी ने उसके पॉकेट से पर्स निकाल लिया l पर्स निकालने की जानकारी जब धीरज कुमार को हुई तो उसने शक के आधार पर सम्राट हुसैन को पकड़कर RPF के हवाले कर दिया l |