Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 28, 2016 - 09:58:21 AM


Title - टाटानगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलेगी अंत्योदय सुपरफास्ट
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 28, 2016 - 09:58:21 AM

टाटानगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच अंत्योदय सुपरफास्ट को चलने की हरी झंडी दक्षिण पूर्व रेलवे ने दे दी है| ये ट्रेन किस दिनांक से शुरू हो रही है उसकी घोषणा होना बाकी है  पर शेष सभी जानकारी जैसे किस दिन और कितने बजे चलेगी उसकी जानकारी बताई जा चुकी है|
22886/22885 नंबर के साथ ये ट्रेन हर रविवार और गुरुवार को रात 9:55 पर टाटानगर से जाएगी| जबकि लोकमान्य से ये हर मंगलवार और शनिवार को दोपहर 1:30 पर टाटानगर के लिए रवाना होगी|इस ट्रेन में सिर्फ अनारक्षित कोच ही लगेंगे जिनमे आर.ओ. सिस्टम लगा होगा| इस ट्रेन की गति 120किमि प्रति घंटे होगी|