Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 24, 2018 - 11:29:25 AM


Title - टाटानगर में चेन पुलिंग में एक गिरफ्तार
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 24, 2018 - 11:29:25 AM

अहमदाबाद एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के आरोप में टाटानगर के जलीलुद्दीन को आरपीएफ ने शुक्रवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार कर लिया | जलीलुद्दीन आने परिहार के साथ हावड़ा से टाटानगर आ रहे थे | टाटानगर स्टेशनं में ट्रेन रुकी तो जलीलुद्दीन की आँख नहीं खुली | लेकिन जैसे ही ट्रेन टाटानगर स्टेशन से खुलने लगी तो जलीलुद्दीन ने चेन पुलिंग कर दी |

-HINDI-