Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 26, 2018 - 17:13:11 PM


Title - टाटानगर के रेलकर्मियों को मिलेगा नि:शुल्क स्मार्टफोन
Posted by : RailEnquiry Admin on May 26, 2018 - 17:13:11 PM

टाटानगर के रेलकर्मियों के मोबाइल अब रेलटेल के नेट से चलेंगे। वहीं, सीयूजी नंबर पर एक-दूसरे से असीमित बात कर सकेंगे। रेलकर्मियों को फोर-जी सुविधायुक्त स्मार्ट फोन नि:शुल्क देने की योजना है।
दरअसल, रेलवे अब अपनी सुविधा का खुद इस्तेमाल करना चाहता है। रेलवे में अभी टाटानगर और चक्रधरपुर मंडल में रेलकर्मी को अभी एयरटेल का सीयूजी कनेक्शन दिया गया है। लेकिन, अनुबंध की मियाद खत्म होने पर रेलवे रेलटेल की सुविधा शुरू करेगा।