Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 20, 2018 - 13:18:00 PM


Title - टाटा से चलने वाली ट्रेनें हुईं फुल, नहीं मिल रही स्पेशल ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 20, 2018 - 13:18:00 PM

होली में अब दस दिन बचे हैं, लेकिन रेलवे की ओर से इस खास अवसर के लिए किसी विशेष ट्रेन घोषणा अब तक नहीं की गयी है | इससे होली पर शहर आने वाले या शहर से अपने गांव - घर त्यौहार मनाने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
हर साल अब तक रेलवे की ओर से होली में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी जाती थी, लेकिन इस बार अब तक होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं होने से होली की खास प्लानिंग कर रहे लोग पशोपेश में है कि वे आखिर करें तो क्या करें ? लौहनगरी में रहने वाले ऐसे लोगों ने तो अब ट्रेन के अलावा दूसरे विकल्प की तलाश भी शुरू कर दी है, ताकि समय पर वे लोग अपने गांव पहुँच पाएं | ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत लम्बी है | टाटा छपरा एक्सप्रेस की बात की जाये तो इसमें 24 फरवरी तक 68 का वेटिंग लिस्ट है | जबकि साउथ बिहार में 24 फरवरी तक 84 वेटिंग है |

-HINDI-