Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2017 - 13:58:26 PM


Title - टाटा लिंक एक्सप्रेस और आम्रपाली का परिचालन विद्द्युत इंजन से हुआ शुरू
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2017 - 13:58:26 PM

कटिहार-टाटा नगर टाटा लिंक एक्सप्रेस और कटिहार-अमृतसर अम्रपाली एक्सप्रेस सोमवार को इलेक्ट्रिक लोको से परिचालन शुरू कर दिया गया है| हाल ही में रेलवे ने कटिहार से बरौनी के बीच बिजलीकरण का कार्य पूरा हुआ है| काफी सारे सफल ट्रायल रन के बाद रेलवे अब विद्द्युत लोको से ट्रेनें चलाएगा| इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब आने वाले दिनों बाकी ट्रेनें भी विद्द्युत लोको से चलाई जाएंगी|
कटिहार जिला व क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जब पहली इलेक्ट्रिक लोको  सोमवार की दोपहर 12:20 में कटिहार पहुंची| अब धीरे-धीरे लगभग सभी महत्वपूर्ण व लंबी दूरी की ट्रेनों में इलेक्ट्रिक लोको का उपयोग शुरू किया जायेगा| इससे यात्रा में यात्रियों को काफी कम समय लगेगा और कटिहार से बरौनी तक की 180 किलोमीटर की दूरी महज ढाई घंटे में पूरी करेंगे|

-HINDI-