Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 06, 2017 - 11:21:42 AM


Title - टाटा - जम्मूतवी एक्सप्रेस बची दुर्घटना ग्रस्त होने से
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 06, 2017 - 11:21:42 AM

टाटा - जम्मूतवी एक्सप्रेस उस समय दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गयी जब रविवार की सुबह ये डालटनगंज - गढ़वा रोड स्टेशन के कजरी स्टेशन के समीप डाउन ट्रैक उस जगह से गुजर गयी जहाँ पर रेल पटरी का ऊपर का हिस्सा छह इंच से अधिक उड़ गया था | ये संयोग ही था की कोई हादसा नहीं हुआ |
इस ट्रेन के थोड़ी ही देर बाद एक मालगाड़ी को गुजरना था तभी पोर्टर पंकज किशोर की नजर पटरी पर पड़ गयी  जिसके बाद तत्काल स्टेशन मास्टर को स्थिति से अवगत कराया गया | स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को स्टेशन पर ही रोक दिया गया | करीब डेढ़ घंटे के बाद डाउन ट्रैक पर रेल परिचालन शुरू हो पाया | 

-HINDI-