Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Dec 13, 2012 - 18:00:21 PM |
Title - झूंसी, नैनी व दारागंज में भी स्टॉपेजPosted by : riteshexpert on Dec 13, 2012 - 18:00:21 PM |
|
इलाहाबाद : कुंभ मेले के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे से आने वाली एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें झूंसी, दारागंज व नैनी में भी रुकेंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वी रामचन्द्रन ने दी। बताया कि 13 जनवरी से तीनों स्टेशनों पर मेल ट्रेनें रुकने लगेंगी। बुधवार को इलाहाबाद सिटी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कुंभ के लिए कराए जाने वाले कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। महाप्रबंधक ने 25 दिसंबर तक सारे कार्य पूरे करने को निर्देश दिए। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया कि इस बार 30 फीसद अधिक यात्रियों को ढोने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे 200 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए दो दिन पहले से 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही प्रत्येक ट्रेन में अलग से दो कोच लगाए जाएंगे। स्पेशल ट्रेनों के लिए झूंसी में पांच और इलाहाबाद सिटी में सात अतिरिक्त रेल लाइन बिछाई जा रही हैं। झूंसी में इंजन एवं चिकित्सा मदद का यान खड़ा करने के लिए दो अतिरिक्त पटरियां बिछाई जा रही हैं। इससे पूर्व महाप्रबंधक ने कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। वह सिटी स्टेशन, दारागंज और झूंसी रेलवे स्टेशन गए। दारागंज रेलवे स्टेशन की जमीन समतल करने, फायर हाइड्रेंट को ठीक करने, प्लेटफार्म तक जाने वाला रास्ता ठीक करने के लिए कहा। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था न देखकर अफसरों को फटकार लगाई। |