Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 21, 2017 - 12:36:45 PM


Title - झाड़ू लगाएं या रेल चलाएं, हजारों कि संख्या में रेल संरक्षा से जुड़े पद खाली
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 21, 2017 - 12:36:45 PM

रेलवे यूनियन के नेताओं ने मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर रेलमंत्री को निशाने पर लिया है | नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ  और  नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार लंबे समय से संरक्षा से जुड़े पदों पर  रेलकर्मियों की नियुक्ति नहीं हो रही है। दूसरी और सरकार का विशेष ध्यान झाड़ू लगाने पर है जिस कारण  परिचालन विभाग के कर्मचारी भी ये समझ नहीं पा रहे कि  झाड़ू लगाए या फिर रेल चलाएं |
रेलवे में सेफ्टी कैटेगरी के हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं जिसकी मांग रेल यूनियन के लोग काफी समय से कर रहे हैं | वहीं उत्तर मध्य रेलवे में रिक्त पदों की संख्या दस हजार के आसपास है। 30 प्रतिशत से ज्यादा ड्राइवर और गार्ड के पद रिक्त हैं।रेल संघ कि माने तो आने वाले समय में उत्कल एक्सप्रेस जैसी दुर्घटना कि पुनरावृत्ति हो सकती है |
16 अगस्त से स्वच्छता पखवाड़ा  शुरू होने जा रहा है जिसमे सभी विभाग के कर्मचारियों को शामिल होना था परन्तु उत्कल एक्सप्रेेस हादसे के बाद जोनल स्तर पर परिचालन विभाग के अफसरों एवं कर्मचारियों से स्वच्छता अभियान से दूर रहने को कहा गया है।
-HINDI-