Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Nov 22, 2012 - 15:00:11 PM |
Title - झाविमो ने जाम किया पैनम रेलवे ट्रैकPosted by : puneetmafia on Nov 22, 2012 - 15:00:11 PM |
|
रांची/पाकुड़▪नवंबर 2006 में राजमहल पहाड़ बचाओ आंदोलन तथा पैनम कोल परियोजना के बीच हुए एकरारनामा की शतरें को अक्षरश: पूरा करने की मांग पर झाविमो ने बुधवार को लोटामारा स्थित पैनम रेलवे साइडिंग जाम कर दिया. झाविमो नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व इस जाम में पैनम कंपनी वापस जाओ, कोल परियोजना में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा, विस्थापितों के हक को पूरा करो, मुंडा सरकार होश में आओ, पैनम के हाथों बिके अधिकारियों का स्थानांतरण करो आदि नारे लगाये गये. जाम से 23220 मीट्रिक टन कोयले की ढुलाई नहीं हो पायी. इससे रेलवे को 5.52 करोड़ राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा. रेलवे के अनुसार प्रतिदिन पैनम के लोटामारा साइडिंग से छह रैक कोयला पंजाब इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड जाती है. |