Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 26, 2016 - 16:05:01 PM


Title - झाँसी जा रही ट्रेन का पहिया जाम होने से आने लगी आवाज़ें, यात्रियों ने तुरन्त खींची चेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 26, 2016 - 16:05:01 PM

इंदौर पटना ट्रेन दुर्घटना को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए थे कि कानपुर से झाँसी जा रही उद्योगकर्मी एक्सप्रेस के यात्रियों में तब हलचल मच गयी जब डिब्बे में से अजीब आवाज़ें आने लगी| यात्रियों ने तुरंत चेन खेंच कर ट्रैन को रोका और गार्ड को आवाज़ के बारे में बताया |
ट्रेन के गार्ड ने झाँसी स्टेशन पर सूचित किया और रेलवे की टेक्निकल टीम को आने के लिए कहा जो कुछ घण्टो बाद ही आ सकी| कानपुर से चलने वाली ये ट्रेन झाँसी जा रही थी कि रसूलपुर के पास पहुंचते ही इसके एक डिब्बे में आवाज़ें आने लगी थी| टेक्निकल टीम के आने तक ट्रेन जहाँ तहाँ खड़ी रही और जबतक खराबी दूर नहीं कि गयी आगे नहीं बढ़ी जिस कारण ये गाडी पूरे तीन घण्टे के करीब विलम्ब हो गयी|
जांच पर पता चला कि डिब्बे का एक पहिया ब्रेक जाम होने की वजह से घूम नहीं रहा था|