Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 27, 2017 - 15:02:44 PM


Title - झाँसी - इलाहबाद - झाँसी इंटरसिटी के राह में इलाहबाद मंडल बना रोड़ा
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 27, 2017 - 15:02:44 PM

इलाहबाद और झाँसी के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने में इलाहबाद मंडल रोड़ा बन रहा है क्योंकि नयी ट्रेन के लिए वाशिंग पिट की व्यवस्था नहीं हो पा रही है | इलाहबाद मंडल के रवैये के कारण झाँसी मंडल अब इस ट्रेन को मानिकपुर तक चलने पर विचार कर रहा है | 
वर्तमान में झाँसी से इलाहबाद के लिए एक पैसेंजर और सात एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं | झाँसी से इलाहबाद की दूरी 390 किलोमीटर है जिसे पैसेंजर ट्रेन 12 घंटे में पूरा करती है जबकि अन्य गाड़ियां 7 घंटे का समय लेती हैं | प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में बुंदेलखंड एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन ही है जो यात्रियों को थोड़ी सहूलियत प्रदान करती है |  मात्र दो प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों के कारण ही एक और नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलने पर विचार किया जा रहा था जिसमे दो वातानुकूलित डिब्बे भी लगाए जाने थे | 
झाँसी मंडल की तरफ से इस ट्रेन को चलने के लिए औपचारिकताएं तेजी से सम्पन्न की गयी हैं परन्तु इलाहबाद मंडल ने अभी तक इस ट्रेन में कोई दिलचस्पी नहीं ली है और टाल मटोल का रवैया दिखाया है | इलाहबाद मंडल के इस रवैये के कारण झाँसी मंडल इंटरसिटी एक्सप्रेस को मानिकपुर तक तत्काल प्रभाव से चलने पर विचार कर रहा है | 
झाँसी-लखनऊ इण्टरसिटि एक्सप्रेस व ताज एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या यह बताती है कि इस प्रकार की ट्रेनें 500 किलोमीटर से अन्दर तक के स़फर के लिए कितनी लोकप्रिय हैं। ऐसे में इलाहाबाद मण्डल यदि कोई बीच का रास्ता निकालता है, तो दोनों तरफ के यात्रियों के लिए यह सुविधाजनक होगा।

-HINDI-