Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 02, 2017 - 11:46:36 AM


Title - जोधपुर हावड़ा में यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 02, 2017 - 11:46:36 AM

नयी दिल्ली से हावड़ा जा रही जोधपुर - हावड़ा की एसी बोगी में घुसे बिहार के दर्शनार्थियों से मारपीट के बाद यात्रियों ने मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन रोककर हंगामा किया | पष्चिम बंगाल के यात्री दर्शनार्थियों को एसी बोगी से बहार निकालने और सुरक्षा की मांग कर रहे थे | सभी दर्शनार्थी विंध्याचल स्टेशन से रविवार की शाम चार बजे मुग़लसराय जाने के लिए चढ़े थे | 
आरोप है कि एसी बोगी के यात्रियों के विरोध करने पर बिहार के यात्रियों ने जान से मरने की धमकी भी दी | इस पर बवाल बढ़ गया | उधर जोधपुर हावड़ा के रोके जाने पर उसमे सवार सैनिकों ने जिन्हे मुग़लसराय से नार्थ ईस्ट पकड़ना था ट्रेन छूट जाने पर उन्होंने भी बवाल किया | सूचना पर मौके पर कटरा, सिटी कोतवाली पुलिस, जीआरपी, व आरपीएफ के जवान पहुँच गए | एसी बोगी से सभी यात्री प्लेटफार्म पर निकल कर पुलिस प्रशाशन के विरोध में नारेबाजी करने लगे | लगभग पौने दो घंटे बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया | रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैं |

-HINDI-