Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 12, 2016 - 13:24:06 PM


Title - जोधपुर - मेड़तारोड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कल से, 16 ट्रेनें प्रभावित
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 12, 2016 - 13:24:06 PM

जोधपुर मंडल में आने वाले मेड़तारोड स्टेशन पर कल से नॉन - इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है जिस वजह से रेल यातायात पर प्रभाव पड़ेगा| इस रूट से जाने वाली सोलह ट्रेनें या तो बदले हुए मार्ग से जाएंगी या देरी से चलेंगी|
ये तेरह नवम्बर से सत्रह नंवबर तक चलेगा| आनेवाले पांच दिनों तक मेड़तारोड पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव कुछ घण्टों तक हो सकता है| कल प्रभावित होनी वाली तीन गाड़ियां हैं -
74835 जोधपुर-हिसार सवारी गाड़ी - ये गाड़ी जोधपुर स्टेशन पर ढाई घंटे तक खड़ी रहेगी14887 कालका-बाड़मेर एक्सप्रेस - ये गाड़ी नागौर स्टेशन पर कम से कम दो घंटे बीस मिनट तक खड़ी रहेगी14705 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी एक्सप्रेस - मेड़ता रोड पर कम से कम 35 मिनट तक खड़ी रहेगी

-HINDI-