Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Jul 23, 2012 - 06:19:07 AM |
Title - जेहलम एक्सप्रेस से टेंपो टकरायाPosted by : puneetmafia on Jul 23, 2012 - 06:19:07 AM |
|
खन्ना (लुधियाना) खन्ना के गांव भट्टियां के पास सुबह जम्मू से पूना जा रही जेहलम एक्सप्रेस और टाटा 407 की टक्कर हो गई, लेकिन इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे से चलते ट्रेन तीन घंटे रुकी रही और मामले की जांच के बाद टेंपो चालक पर पर्चा दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक सुबह खन्ना के नजदीकी गांव भट्टिया के पास करीब चार बजे टाटा-407 टेंपो और जम्मू से पूना जा रही जेहलम एक्सप्रेस की टक्कर हो गई। ट्रेन की टक्कर से टेंपो के पुर्जे काफी दूर तक जा गिरे। अगला हिस्सा तो करीब एक किलोमीटर की दूर गिरा। टेंपो का कुछ हिस्सा ट्रेन के आगे इंजन में फंस गया और इंजन भी खराब हो गया। इसके चलते ट्रेन को तीन घंटे रोकना पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन में फंसे टेंपो के सामान को बाहर निकालकर इंजन की रिपेयर की गई। रेलवे लाइनों पर बिखरे सामान को वहां से हटाया गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद इंजन आगे जाने योग्य बना और ट्रेन को वहां से रवाना किया गया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर पवन वशिष्ट ने बताया कि जम्मू से पूना जा रही जेहलम एक्सप्रेस को खन्ना स्टेशन पर रुकना था, जिसके चलते उसकी गति काफी धीमी थी। गांव भट्टियां के पास टेंपो रेलवे ट्रैक पर फंस गया और ट्रेन को आता देख टेंपो चालक वहां से भाग गया। ट्रेन की धीमी गति के चलते हादसा होने से टल गया। इस हादसे में हजारों यात्रियों की जान बच गई। रेलवे पुलिस फोर्स ने टेपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। |