Indian Railways News => Topic started by railgenie on Apr 20, 2012 - 12:00:07 PM


Title - जेब भरने के चक्कर में फंसे
Posted by : railgenie on Apr 20, 2012 - 12:00:07 PM

भिवानी
रेलवे जंक्शन भिवानी की टिकट बुकिंग खिड़की पर दो कर्मचारी रिजर्वेशन की टिकटों के दलालों से नकदी कमाने के चक्कर में फंस गए हैं। गुरुवार सुबह आठ बजे अचानक दिल्ली से रेलवे की विजिलेंस टीम स्टेशन पर पहुंची। टीम ने जब इन कर्मचारियों का रिकार्ड चेक किया तो इनके पास बिक्री हुई टिकटों की राशि से अधिक रुपये मिले। टीम ने इन कर्मचारियों के बयान तथा रिकार्ड को कब्जे में लेकर रेलवे को कार्रवाई के लिए फाइल सौंपने की कही है।
दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड की विजिलेंस को भिवानी जंक्शन पर चल रहे दलालों और कर्मचारियों के बीच के खेल के बारे में कई शिकायतें मिल चुकी थीं। इन्हीं के आधार पर गुरुवार सुबह करीब नौ बजे एक टीम स्टेशन पर पहुंची। टीम में इंस्पेक्टर आरयू शेक, डीएस चौहान और सुशील कुमार थे। टीम स्टेशन पर पहुंचते ही बुकिंग खिड़की के अंदर गई और कर्मचारियों के कार्य को देखा। उस समय तत्काल टिकटों की बुकिंग चल रही थी। इस दौरान टीम का पता चलने पर एक कर्मचारी मौका पाकर वहां से भाग गया।