Indian Railways News => Topic started by TrustMe on Mar 28, 2013 - 18:00:03 PM


Title - जीआरपी में सीपीवी फोर्स का साक्षात्कार
Posted by : TrustMe on Mar 28, 2013 - 18:00:03 PM

खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) :
पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर में रेल राजकीय पुलिस के अधीन काम करने के लिए सिविक पुलिस वालंटरी फोर्स के अभ्यार्थियों का साक्षात्कार मंगलवार को खत्म हो गया। साक्षात्कार की प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू की गई थी। कुल 260 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया था। साक्षात्कार देने वालों में 175अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा। नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थी जीआरपी के अधीन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाका काम संभालेंगे। खड़गपुर में रेल राजकीय पुलिस के प्रभारी आशीष राय ने कहा कि सिविक पुलिस वालंटरी फोर्स में चयन हेतु खड़गपुर सहित आस-पास के इलाकों सेयुवकों ने आवेदन किया था। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता माध्यमिक पास व उम्र 18 वर्ष निर्धारित था। अब सफल अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।