Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on May 01, 2012 - 06:00:10 AM |
Title - जालंधर-पठानकोट रूट पर चलेगी ईएमयूPosted by : nikhilndls on May 01, 2012 - 06:00:10 AM |
|
जालंधर. जालंधर से पठानकोट के बीच जल्द ही इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन चलाई जा सकेगी। रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाने का काम तो पहले ही मुकम्मल हो चुका था। अब बिजली का बंदोबस्त भी हो गया है। सोमवार को दसूहा में 220 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन होने जा रहा है। इसके लिए सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन विभाग के जीएम जगदेव कालिया आएंगे। फिलहाल इस ट्रैक पर माल गाड़ियां चक्की पुल तक चलाई जा रही हैं, लेकिन पैसेंजर ट्रेनें चलाने के लिए सर्वे बाकी है। माल गाड़ियों के लिए सप्लाई बुटारी सब स्टेशन से ली जा रही है। अब रेलवे ने अपना सब स्टेशन बना लिया है, जिसके लिए पावरकॉम से कनेक्शन लेना बाकी है। |