Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jul 29, 2012 - 03:00:09 AM |
Title - जान जोखिम में डाल कर कांवरिया कर रहे रेल यात्राPosted by : Mafia on Jul 29, 2012 - 03:00:09 AM |
|
जमालपुर-भागलपुर-किऊल रेल मार्ग पर श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया जान को खतरे में डाल कर यात्रा करने को विवश हैं। वहीं, रेल प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार भर कर रहा है। जबकि, श्रावणी मेला के दौरान रेल प्रशासन द्वारा कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का वायदा किया गया था।मॉडल स्टेशन पर गया हावड़ा, दानापुर इंटरसिटी, डीएमयू आदि ट्रेनों में दर्जनों कांवरिया रेल इंजन और बागियों के छत पर सवार होकर यात्रा करते दिख जाते हैं। अभी तक आरपीएफ द्वारा छत पर यात्रा करने के मामले में एक भी कांवरिया पर कार्रवाई नहीं किया जाना भी यह प्रमाणित करता है कि कोई हादसा होने के बाद ही रेल प्रशासन नींद से जागेगी। इधर आरपीएफ इंसपेक्टर डी चट्टोपाध्याय ने कहा कि कांवरिया को आए दिन स्टेशन पर जवानों द्वारा समझाया जाता है कि रेल बागी की छत पर या इंजन पर बैठकर यात्रा नहीं करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है। वहीं, भागलपुर की ओर गुजरने वाली सभी ट्रेनों के समय पर माइक से एनाउंस करा कर रेल सुरंग के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके बावजूद जानबूझ कर कांवरिया जान जोखिम में डाल रहे हैं। |