Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 19, 2012 - 21:19:40 PM |
Title - जवान व रेलकर्मी भी कर सकेंगे गरीब रथ में यात्रPosted by : riteshexpert on Jul 19, 2012 - 21:19:40 PM |
|
सबसे सस्ती वातानुकूलित टेन यानी गरीब रथ में सेना के जवान व रेल कर्मचारियों को भी यात्र करने अवसर मिलेगा। पहले से ही कम किराए वाली इस ट्रेन में रियायत और ड्यूटी पास पर नो-एंट्री थी। कम आय वाले लोगों को भी एसी में यात्र कराने के लिए शुरू किए गए गरीब रथ का किराया दूसरी ट्रेनों की तुलना में बहुत कम है।किराये में छूट लेने वाले वर्ग की इस ट्रेन यात्र पर रोक है। मीडियाकर्मी, विकलांग, कैंसर और रेलकर्मी पास होने के बावजूद गरीब रथ में यात्र नहीं कर सकते थे लेकिन अब रेलवे ने नियम बदल दिए हैं। मिलिट्री के वारंट पर गरीब रथ में टिकट बनाने व रेलकर्मियों के ड्यूटी पास पर परिवार के साथ यात्र करने की छूट मिल गई है। |