Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 04, 2016 - 16:08:44 PM


Title - जल्द ही लगेंगी स्वाइप मशीन हर आरक्षण केंद्र पर
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 04, 2016 - 16:08:44 PM

यात्रा करने के लिए अब आरक्षण टिकट केन्द्र पर अब कॅश की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि रेलवे अब सभी आरक्षण केंद्र पर स्वाइप मशीन लगाने जा रहा है| स्वाइप मशीन से आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सीधे अपने अकाउंट से पैसे कटवा सकते हैं| आरक्षण टिकटों के बाद सामान्य टिकट भी कैशलेस होंगे|
स्वाइप मशीन पहले बड़े आरक्षण केंद्रों पर लगाई जाएगी जिनमे लखनऊ और वाराणसी शामिल हैं| दूसरे चरण में छोटे स्टेशनों पर स्वाइपइंग  मशीने लगाई जाएंगी इसके लिए रेलवे ने कई बैंकों से संपर्क किया है और ऐसे में टिकट निरस्तीकरण के बाद यात्रियों के खाते में कैसे पैसा आएगा इसकी पालिसी अभी बनानी बाकी है|
रेलवे आरक्षण केंद्रों पर औसतन पांच लाख टिकट प्रतिदिन बनाये जाते हैं|

-HINDI-