Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 06, 2018 - 20:03:38 PM


Title - जल्द ही बिना गॉर्ड के दौड़ेगी मालगाड़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 06, 2018 - 20:03:38 PM

जल्द ही मालगाड़ियां बिना गार्ड के दौड़ने लगेंगी | इसके लिए रेलवे मालगाड़ी में नयी तकनीक एंड ऑफ ट्रेन टेलीमेट्री और कैब डिस्प्ले यूनिट लगाएगा | इससे रेलवे का खर्च तो कम होगा लेकिन लोको पॉयलट और सहायक लोको पायलट पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी | वैसे मानवीय भूल के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और रेल कर्मियों की कमी पूरी करने में ये तकनीक काफी सहायक होगी | गॉर्ड की सेवाएं रेलवे के अन्य कार्यों में ली जा सकेंगी |
मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे में ईओटी डिवाइस लगेगी जबकि सीडीयू लोको पायलट के पास रहेगी | गार्ड की जगह ईओटी काम करेगी इससे लोको पॉयलट व मालगाड़ी के अंतिम वैगन के बीच सम्पर्क बना रहेगा | दोनों हिस्से में रेडियो ट्रांसमीटर भी होगा जिससे लोको पायलट को पता चलता रहेगा की सभी डिब्बे पटरी पर हैं | किसी भी बोगी के अलग होने पर पर संकेत मिल जाएगा कि बोगी में कुछ गड़बड़ है | इस यंत्र को लगाने में रेलवे को प्रति बोगीर दस लाख का खर्च आएगा |

-HINDI-