Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 18, 2018 - 17:05:25 PM


Title - जल्द ही ऑनलाइन हो सकेगी रेल टिकट के साथ सामान की बुकिंग
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 18, 2018 - 17:05:25 PM

लगेज के साथ सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने आरक्षित टिकटों की तर्ज पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है | इससे यात्रा के दौरान निर्धारित वजन से अधिक लगेज लेकर चलने में कोई परेशानी नहीं होगी और साथ ही पार्सल घर भी नहीं जाना पड़ेगा | यात्री कंप्यूटर सिस्टम या मोबाइल पर आरक्षित टिकटों की बुकिंग करते समय साथ लेकर चलने वाले लगेज की भी बुकिंग कर सकेंगे |
लगेज बुक करने के लिए सिस्टम में ही एक ऑप्शन दिया जाएगा जिसमे सामान का वजन आदि भरना होगा | ओके करने के साथ ही यात्री का लगेज उसके टिकट के साथ बुक हो जाएगा | लगेज बुकिंग सिस्टम रेलवे के पार्सल से लिंक रहेगा जिससे कि लगेज बुक होते ही पार्सल सिस्टम को पूरा ब्यौरा मिल जाएगा | रेलवे को उम्मीद है कि इस नए सिस्टम से पार्सल घर पर बुकिंग के लिए भीड़ कम हो जाएगी | 
रेलवे ने निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेजाने वाले यात्रियों पर नकेल कसने के लिए अब ऐसे यात्रियों पर किराये के साथ छह गुना अधिक जुर्माना लगा वसूलेगा | ऐसे में ये ऑनलाइन सिस्टम यात्रियों के लिए बड़ी राहत है | 

-HINDI-