Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 13:03:43 PM


Title - जल्द शुरू होगा मोबाइल पर जनरल टिकट बुक करने की सुविधा
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 13:03:43 PM

जनरल टिकट के लिए अब रेल यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है l अब आप जनरल टिकट मोबाइल से बुक कर सकते हैं l नई व्यवस्था शीघ्र ही शुरू हो जाएगी l मोबाइल पर ही प्लेटफार्म टिकट के अलावा मासिक टिकट भी आसानी से मिलेंगे l घर बैठे टिकट लेकर जंक्शन पर आप आएंगे और सफर करेंगे l प्लेटफार्म पर स्थित यूटीएस काउंटर भी कम हो जाएंगे l

 जानकारी के अनुसार रेलवे ने पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए नया ऐप जारी किया है l इस ऐप से जनरल व प्लेटफार्म टिकट और सीजन टिकट बुक होंगे l यात्री Google Play Store से  यूटीएस ऐप टाइप कर सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं l पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने के लिए इस सुविधा का विस्तार किया गया है l प्रक्रिया शुरू है और 1 से 2 माह के अंदर - अंदर सुविधा मिल जाएगी l

 टिकट बुक करने के लिए ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा और अपनी ID बनानी होगी l आप को पेपरलेस की जगह पेपर टिकट का ऑप्शन चुनना होगा l बुक होने पर बुकिंग ID आपके पास आएगी जो आपको जिस स्टेशन से यात्रा करनी है उसका नाम और जहां तक जाना है उसे स्टेशन का नाम लिखने के बाद मिलेगी l टिकट भी उपलब्ध हो जाएगा l स्टेशन पर एक सिस्टम लगेगा जिसमें से आप अपने मोबाइल नंबर और बुकिंग ID डालकर प्रिंट निकाल सकते हैं l