Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Sep 25, 2013 - 03:00:05 AM


Title - जल्द बनेगा रायकोट रेलवे पुल : ढींडसा
Posted by : eabhi200k on Sep 25, 2013 - 03:00:05 AM

रायकोट रेलवे पुल का निर्माण कार्य मालेरकोटला-रायकोट मुख्य सड़क पर आवाजाही के लिए अन्य प्रबंध मुकम्मल करने के तुरंत बाद शुरू कर दिया जाएगा। पुल के निर्माण के लिए पंजाब सरकार ने 34 करोड़ रुपये की राशि संबंधित विभाग को जारी कर दी है व पुल के निर्माण का टेंडर भी हो चुका है। यह जानकारी पंजाब के वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने प्रेसवार्ता में दी। ढींडसा यहां गुरुद्वारा हा का नारा साहिब प्रबंधक कमेटी के खजांची जत्थेदार कुलवंत सिंह के घर उनके पिता हरनेक सिंह रामगढ़ के निधन पर परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि मालेरकोटला के रायकोट रेलवे फाटक पर बनने वाले इस पुल का कार्य नक्शे में तकनीकी त्रुटियां दूर करने व जगह का प्रबंध करने के कारण लटक गया था, किंतु अब पुल के रास्ते में आते वृक्ष, बिजली के खंभे व दुकानों को हटाकर सीवरेज सिस्टम का प्रबंध किया जा चुका है। मालेरकोटला-रायकोट मुख्य सड़क की आवाजाही चालू रखने के लिए गांव भूदन द्वारा मुबारकपुर चुघां तक लिंक सड़क चौड़ी करने का कार्य जोरों से चल रहा है। इस मौके पर जयपाल सिंह मंडियां, जसवीर सिंह, बलवीर सिंह, गुरमुख सिंह, हरदीप सिंह, बलदेव सिंह, नरिंदरपाल सिंह भी मौजूद थे।