Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 15:19:54 PM |
Title - जर्जर हो चुकी पटरियों पर लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में, रेलवे में नहीं आ रहा सुधारPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 15:19:54 PM |
|
जर्जर वह पुरानी हो चुकी पटरियों पर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं l प्रतिदिन लाखों लोगों की जान खतरे में होती है बावजूद इसके रेलवे लापरवाही रवैया से बाहर नहीं निकल रहा l जब कोई बड़ा मामला आता है तो थोड़ी बहुत सक्रियता सामने आती है फिर उसी ढर्रे पर आ जाते हैं l इसी लापरवाही वाले रवैया का नतीजा चित्रकूट के मानिकपुर में सामने आया l |