Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Jul 02, 2013 - 18:01:42 PM


Title - जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट में छापा
Posted by : riteshexpert on Jul 02, 2013 - 18:01:42 PM

कोटा। बिना टिकट और निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार को रेलवे सतर्कता दल ने जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में छापा मारा। इस ट्रेन में जयपुर मंडल का स्टाफ ड्यूटी पर था।


जांच के दौरान दो निरीक्षकों के पास निर्घारित मापदण्डों से ज्यादा राशि मिली। सूत्रों के अनुसार इस दौरान बिना आईडी के सफर करते हुए एक यात्री पकड़ा गया। विजिलेंस ने उसे बिना टिकट मानते हुए जुर्माना वसूला। विवाद की संभावना के चलते कोटा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी इस कोच पर गए, लेकिन यात्री ने उनके पहंुचने से पहले ही जुर्माना भर दिया।