Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 29, 2016 - 11:43:51 AM


Title - जयपुर - बयाना फास्ट पैसेंजर निमोदा भी रुकेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 29, 2016 - 11:43:51 AM

रेलवे ने जयपुर - बयाना फ़ास्ट पैसेंजर का ठहराव निमोदा स्टेशन पर 30 नवम्बर से कर दिया है| इससे नजदीक के स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को काफी रहत मिलेगी| यात्रियों की मांग व् सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इस गाड़ी का ठहराव निमोदा करने की घोषणा की है|59805 जयपुर - बयाना फ़ास्ट पैसेंजर सुबह छह बजकर चालीस मिनट पर जयपुर से प्रतिदिन चलती है और दोपहर एक बजे के बाद बयाना पहुँचती है|-HINDI-