Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 02, 2017 - 12:51:46 PM


Title - जयपुर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 02, 2017 - 12:51:46 PM

गर्मी की छुट्टियों में रेलवे ने कामाख्या एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन - जयपुर एक्सप्रेस और उदयपुर - न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों में अतिरिक्त एसी कोच लगाने का फैसला किया है | 
जयपुर - लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में जयपुर से दो जून से तीस जून तक और लखनऊ से तीन जून से एक जुलाई तक प्रत्येक ट्रिप में एक एक अतिरिक्त कम्पोजिट कोच लगाया जाएगा | इस कोच में आधा सेकंड एसी और आधा थर्ड एसी होगा | वहीँ कामख्या एक्सप्रेस में जयपुर से पांच जून से 26 जून तक तथा कामाख्या से आठ से 29 जून तक प्रत्येक ट्रिप में एडिशनल थर्ड एसी कोच लगेगा | 
जबकि बांद्रा टर्मिनस - रामनगर एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से एक जून से नौ जून तक तथा रामनगर से दो से तीस जून तक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा | इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस - लखनऊ एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से तीन से 24 जून तक और लखनऊ से पांच से 26 जून तक एक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा | 

-HINDI-