Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 06, 2017 - 12:20:47 PM


Title - जम्मू स्टेशन पर एसी कोच में जल्द मिलेंगे साफ़ - सुथरे बिस्तर
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 06, 2017 - 12:20:47 PM

जम्मू रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की एसी बोगी में सफर करने वालों को अब साफ़ सुथरे बिस्तर मिलेंगे| जम्मू रेलवे स्टेशन में इस माह आधुनिक सुविधाओं से लैस मेकनाइज़्ड लांड्री बनकर तैयार हो जाएगी| चार माह के रिकॉर्ड समय में भारतीय रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के लांड्री के निर्माण कार्य को पूरा किया है|
ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को सफर के दौरान बेडरोल दिए जाते हैं| अक्सर यात्री गंदे बेडरोल की शिकायत करते हैं| जम्मू स्टेशन की सिक लाइन के नजदीक 5400 वर्ग फ़ीट क्षेत्र में इस नई लांड्री का निर्माण किया है जिसमे आधुनिक मशीनें लगायी जा रही हैं जिसमे प्रतिदिन हजारों बीएड शीट, पिलो कवर, तौलिये के अलावा कम्बल धोए जाएंगे| 
मशीनों की देखरेख के लिए भारतीय रेलवे एक नामी कंपनी से समझौता करेगी | इस लांड्री के आने के बाद यदि सफर के दौरान साफ़ बिस्तर न उपलब्ध नहीं हुआ तो रेलवे अधिकारियों पर गाज गिरेगी| 
-HINDI-