Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 30, 2017 - 10:35:38 AM


Title - जम्मू से जाने वाली ट्रेनों में जून भर कोई आरक्षण उपलब्ध नहीं
Posted by : RailEnquiry Admin on May 30, 2017 - 10:35:38 AM

उत्तर भारत में गर्मी की छुट्टियों एवं जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के कारण इन दिनों ट्रेनों में आरक्षण यात्रियों के लिए टेढ़ी खीर हो गया है | जम्मू से जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में मध्य जुलाई तक आरक्षण नहीं मिल रहा है | हालाँकि भारतीय रेलवे ने जम्मू से दिल्ली व् कुछ अन्य राज्यों के बीच चल रही विशेष ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया गया है | 
मई से मध्य से ही कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो गयी हैं | अक्सर छुट्टियों में लोग राज्य के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में घूमने जाते हैं | इस बार भी लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों से श्रद्धालुओं के माता वैष्णो देवी एवं अमरनाथ जी के दर्शन के लिए आने की सम्भावना है | भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा| जम्मू रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में जम्मू - दिल्ली के बीच दस जून का आरक्षण करवाने पहुंचे लोगों ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व भी किसी भी ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल रहा | 

-HINDI-