Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 16:55:40 PM


Title - जम्मू उधमपुर रेल लाइन के विद्युतीकरण में गड़बड़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 16:55:40 PM

जम्मू उधमपुर रेलवे विद्युतीकरण प्रोजेक्ट में गड़बड़ी सामने आई है l प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी का कई बार डिलीवरी पीरियड बढ़ाया गया है जिससे रेलवे को नुकसान उठाना पड़ा है l वही कंपनी की बैंक गारंटी समाप्त होने के बावजूद अंबाला के रेल अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की पेमेंट जारी कर दी l

इसकी सूचना मिलते ही इलाहाबाद स्थित केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की विजिलेंस ने अंबाला स्थित चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर कार्यालय में छापेमारी कर रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया l विजिलेंस ने इस प्रोजेक्ट को देख रहे कर्मचारियों से भी पूछताछ की l इस मामले में फिलहाल रेलवे का कोई भी अधिकारी कुछ भी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं l

 उल्लेखनीय है कि जम्मू से उधमपुर तक करीब 58 किलोमीटर तक रेल लाइन के विद्युतीकरण का प्रोजेक्ट करीब 6 साल पहले अंबाला स्थित सीपीएम कार्यालय से जारी किया गया था l यह प्रोजेक्ट कई बार अधर में लटका रहा और रेल अधिकारी प्राइवेट कंपनी पर मेहरबान रहे l कई बार प्रोजेक्ट का डिलीवरी पीरियड भी बढ़ाया गया l हालांकि अब प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है लेकिन रेलवे और कंपनी के बीच हिसाब बाकी है l

नियमों के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट के समय कंपनी की बैंक गारंटी सीपीएम कार्यालय में जमा होनी चाहिए l बैंक गारंटी समाप्त होने के एवज में परियोजना संबंधित कोई पेमेंट जारी नहीं किया जा सकता l मगर इस कंपनी को लंबे समय तक बैंक गारंटी नहीं रही, परंतु अधिकारियों की मेहरबानी से उसे करोड़ों रुपए की पेमेंट भी कर दी गई l चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर मैनेजर (अंबाला) ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है l

-HINDI-