Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Oct 29, 2014 - 12:38:45 PM


Title - जमीन पर रेलवे का भी आधिपत्य
Posted by : ankurpatrika on Oct 29, 2014 - 12:38:45 PM

[center][img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/korba-3529-10-2014-01-34-99N.jpg[/img][/center]

कोरबा। रेलवे द्वारा निर्मित फुटओवर ब्रिज (एफओबी) की जमीन की जांच प्रशासन ने पूरी कर ली है। कुछ खातों में रेलवे की जमीन होना पाया गया है। ब्रिज और निर्माणाधीन टिकट काउंटर की भूमि पर एसईसीएल ने दावा ठोका था। अड़ंगेबाजी के कारण यात्री सुविधा वाला कार्य लटका हुआ है।

डिप्टी कलक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि बनाए गए फुटओवर ब्रिज और निर्माणाधीन टिकट काउंटर क्षेत्र की कुछ जमीन रेलवे के आधिपत्य में है। कुछ खातों में यह अंकित है। एसईसीएल कोरबा परियोजना ने दावा किया था कि उसकी जमीन पर रेलवे कब्जा कर निर्माण कर रहा है। दरअसल एसईसीएल की योजना यहां पर कोल साइडिंग विकसित करने की है। फुटओवर ब्रिज इसमें आड़े आ रहा था। जमीन पर दावा करते हुए प्रशासन से गुहार लगाई गई थी। कलक्टर ने जांच करवाई। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मानिकपुर की ओर फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। टिकट काउंटर का आधा कार्य भी किया जा चुका है। इसी बीच एसईसीएल प्रबंधन ने अड़गेबाजी शुरू कर दी और जमीन पर दावा ठोक दिया। एफओबी प्रारंभ हो जाने से यात्रियों को क्रासिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसी मांग लंबे समय से की जा रही थी। ब्रिज का निर्माण हो जाने के बाद एसईसीएल जमीन को लेकर सामने आया। पहले इस पर आपत्ति नहीं जताई गई। जबकि यह कार्य जनहित का है। - See more at: [url=http://www.patrika.com/news/occupation-of-railway-land/1041150]http://www.patrika.com/news/occupation-of-railway-land/1041150[/url]