Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 04, 2016 - 06:49:04 AM


Title - जमीन अधिगृहित ना हो, बस इसके लिए चलती है ये ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 04, 2016 - 06:49:04 AM

पटना घाट से दीघा घाट पर चलने वाली डेमू ट्रेन को पिछले १२ सालों से बस इसलिए चलाया जा रहा है ताकि लोग रेलवे की जमीन को कब्जा कर वहाँ अपने घर ना बना लें|ये ट्रेन इन दोनों घाटों के बीच की दूरी जो छः किमी है उसे पूरा करने में ४५ मिनट तक का समय लेती है| हालत ये है की दिन चार बार चलने वाली इस ट्रैन की पटरियों पर इतने लोग बैठे रहते हैं और जानवर बंधी रहते हैं की ड्राइवर को ट्रेन रोककर हॉर्न बजाना पड़ता है की जानवरों को हटा लो और खुद हट जाओ ताकि ट्रैन जाए सके|रेलवे की समय सारिणी में भी इस ट्रेन के ८ किमी प्रति घंटे से चलने की गति दर्ज है|  दो बार अप और दो बार डाउन जाने वाली इस ट्रेन में अधिकतम ३० यात्री ही सफर करते होंगे, शेष ट्रेन खाली जाती है| रेलवे को इससे हर वर्ष १ करोड़ का नुकसान भी होता है पर पटरियों के किनारे बसी बस्तियों के डर से इसे चलना पड़ रहा है|बताया जाता है की नितीश कुमार यहाँ हाईवे बनवाना चाहते थे पर जब उन्होंने यहाँ की जमीन रेलवे से मांगी तो रेलवे ने उनसे पटना जंक्शन को बढ़ाने के लिए जमीन मांग ली और इसी लेन देन की प्रक्रिया में चीज़ें फँसी रहीं|