Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 13, 2017 - 13:34:10 PM


Title - जबलपुर - हावड़ा - जबलपुर एक्सप्रेस का बरगवां स्टेशन पर ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 13, 2017 - 13:34:10 PM

पष्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए गाड़ी संख्या 11447  / 11448  जबलपुर - हावड़ा - जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बरगवां स्टेशन पर करने की घोषणा की है|
17 जनवरी से ये गाड़ी दोनों तरफ से दो मिनट के लिए इस स्टेशन पर रुकेगी| 11447  जबलपुर - हावड़ा छह बजकर पैंतीस मिनट पर बरगवां आएगी जबकि 11448  हावड़ा - जबलपुर सात बजकर अड़तीस मिनट पर बरगवां पर आएगी|
हालाँकि ये ठहराव अभी प्रयोगिक तौर पर किया गया है परन्तु छह महीने के लिए ये व्यवस्था तो सुनिश्चित है|

-HINDI-