Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 08, 2017 - 11:59:43 AM


Title - जबलपुर - रीवा शटल पैसेंजर की समय सारिणी में परिवर्तन
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 08, 2017 - 11:59:43 AM

पष्चिम मध्य रेल ने जबलपुर से चलकर रीवा जाने वाली सवारी गाड़ी के समय में फेरबदल किया है| 51701 जबलपुर - रीवा शटल पैसेंजर के परिचालन का समय परिवर्तन दिनांक नौ फरवरी से लागू होगा| 
ये गाड़ी जबलपुर से सुबह सात बजकर बीस मिनट पर चलेगी और कटनी सुबह नौ बजकर दस मिनट पर, सतना सुबह ग्यारह बजे और रीवा दोपहर एक बजकर दस मिनट पर पहुंचाएगी|
पूरी समय सारिणी देखने के लिए ऊपर दिए गए चित्र को क्लिक कर बड़ा करें --HINDI-