Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 08, 2017 - 16:26:57 PM


Title - जबलपुर मंडल में रेल ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 08, 2017 - 16:26:57 PM

जबलपुर मंडल रेलपथ की रखखाव के लिए 28 फरवरी तक रेल ट्रैफिक को बंद रखेगा जिस कारण कुछ गाड़िया निरस्त की गयी हैं जबकि कुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है, जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है -

नीचे दी गयीं गाड़ियां 28 फरवरी तक बदले हुए समय से जाएँगी

  • 22187 हबीबगंज - जबलपुर - इंटरसिटी हबीबगंज से छह बजकर पचास मिनट पर जाएगी
  • 51671 इटारसी - कटनी पैसेंजर इटारसी से सुबह चार बजकर पचास मिनट पर चलेगी

नीचे दी गयीं गाड़ियां 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी

  • 51673  इटारसी - सतना पैसेंजर
  • 51674  सतना - तरसी पैसेंजर
-HINDI-