Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 17, 2018 - 14:48:11 PM


Title - जबलपुर- देहरादून फुल एसी ट्रेन पर खींच तान
Posted by : RailEnquiry Admin on May 17, 2018 - 14:48:11 PM

फुल एसी एक्सप्रेस नंदा देवी जो देहरादून से नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलती है | इस ट्रेन को आगे बढ़ने का प्रस्ताव रखा गया है पर ये प्रस्ताव जबलपुर व इंदौर के बीच फंस गया है | दिए गए प्रस्ताव में जबलपुर तक प्रतिदिन इस ट्रेन चलाये जाने की बात कही गयी है | 
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इसे इंदौर से चलाने के लिए अड़ी हुई हैं जबकि दूसरी तरफ से जबलपुर के सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह जबलपुर से चलाने पर अड़े हुए हैं |
रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने देश भर की उन ट्रेनों का अधिकतम उपयोग करने की नीति पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें जो ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशनों पर 10 से अधिक घंटा तक खड़ी रहती है, जिसका उपयोग नहीं होता, ऐसी ट्रेनों को चिन्हित कर उसे आगे तक बढ़ाना है, इस योजना के तहत ट्रेन संख्या 12205-12206 नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली फुल एसी नंदा देवी एक्सप्रेस है, जिसे जबलपुर तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड ने तैयार किया है |

-HINDI-