Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 20, 2018 - 11:59:08 AM


Title - जबलपुर - कोटा - जबलपुर एक्सप्रेस का विस्तार अजमेर तक
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 20, 2018 - 11:59:08 AM

अजमेर शरीफ में लगे उर्स में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल ने गाड़ी संख्या 19810  जबलपुर - कोटा एक्सप्रेस को अजमेर तक के लिए विस्तारित कर दिया है | 
19810  जबलपुर - कोटा एक्सप्रेस मार्च महीने में 20 , 23 , 24  और 27  को अजमेर तक चलाई जाएगी और अजमेर से ही वापस आएगी | 

ऊपर दिए गए दिनांक में यात्री अजमेर तक का आरक्षित टिकट बुक करा सकते हैं | 

इसी तरह 19809 कोटा - जबलपुर एक्सप्रेस के यात्री अजमेर से आरक्षित टिकट दिनांक मार्च 20 , 21 , 24 , 25  और 28  को करा सकते हैं |

-HINDI-