Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 20, 2018 - 12:49:25 PM


Title - जबलपुर - कटनी रेल खंड में विद्द्युतीकरण कार्य के कारण 20 और 21 अगस्त को ब्लॉक
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 20, 2018 - 12:49:25 PM

जबलपुर - कटनी रेल खंड में विद्द्युतीकरण कार्य करने के लिए रेलवे ने 20  और 21  अगस्त के दिन ब्लॉक लिया है जिसके कारण निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित होंगी -

  • 11652  सिंगरौली - जबलपुर एक्सप्रेस कटनी साउथ तक चलेगी
    11265  जबलपुर - अंबिकापुर एक्सप्रेस कटनी साउथ से प्रारम्भ होगी
    51671  इटारसी - सतना पैसेंजर सिहोरा रोड तक आएगी और यहीं से 51672 बनकर वापस जाएगी

ब्लॉक के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा -

  • गाडी संख्या 11652  सिंगरौली - जबलपुर के यात्री इन दो दिनों में 11448  हावड़ा - जबलपुर एक्सप्रेस में कटनी साउथ से जबलपुर तक यात्रा कर सकते हैं |
  • 11265  जबलपुर - अंबिकापुर एक्सप्रेस के यात्री इन दो दिनों में 12149  पुणे - दानापुर एक्सप्रेस जबलपुर से कटनी साउथ तक यात्रा कर सकते हैं | ये ट्रेन इन दो दिन कटनी साउथ पर ठहरेगी |
-HINDI-